Tuesday, 30 January 2018

हल्दी के फेस पैक से पाए चमकदार त्वचा



Glowing skin of turmeric face pack
आपको जानकर यह आश्चर्य होगा की हल्दी में कर्क्यूमिन होता है, जिसमें मजबूत एंटीऑक्सिडेंट और विरोधी भड़काऊ गुण होते हैं। यह हानिकारक मुक्त कणों को खत्म कर देगा जो त्वचा को नुकसान पहुंचा रहे हैं। यह कोलेजन उत्पादन को बढ़ाता है, और यह आपकी त्वचा को सुगंधित और चमकदार रखता है। ग्राम आटा धीरे से साफ और चमकदार बनाने के लिए त्वचा को साफ करता है

आपको इन चीजों की आवश्यकता होगी

पहला  1 / 2 या  1 चम्मच हल्दी पाउडर
दूसरा  4 चम्मच ग्राम आटा (जिसे चना आटा भी कहा जाता है)
तीसरा दूध या पानी


हल्दी फेस पैक बनाने का तरीका
सबसे पहले हल्दी पाउडर को आटे के साथ मिलाएं। उसके बाद  पेस्ट बनाने के लिए इसमें पर्याप्त दूध या पानी मिलाये । इसके बाद आप  अपने चेहरे और गर्दन पर इसे  15 से 20 मिनट तक लगाकर  छोड़ दें और उसके बाद सादे पानी से इसे साफ कर ले देखेंगे की आपकी स्किन चमकदार और सुन्दर दिखेगी । इस उपाय का एक हफ्ते में या दो बार उपयोग करें। हल्दी के एंटीसेप्टिक गुण, शहद के आरोग्य (healing) गुण तथा चन्दन के एंटीसेप्टिक तथा कीटनाशक गुण आपके चेहरे की अशुद्धियों को काफी प्रभावी तरीके से दूर करते हैं। यह फेस मास्क आपके चेहरे को प्रभावी रूप से सुन्दर बनाता है तथा इसके कोई साइड इफेक्ट्स भी नहीं हैं।

Share:

0 comments:

Post a Comment

Peach White Tea For Weight Loss

Peach White Tea For Weight Loss This fruity and refreshing tea contains the goodness of peaches that helps in relieving stress and an...

Total Pageviews

Search This Blog

Blog Archive

Smoke

Natural

Magazine

Video News

banner

Translate

Ads

Recent Posts

Unordered List

Theme Support